Friday, August 15, 2014

Happy Independence Day.....

Independent India is a part of United India. United India, a vision of many philosopher and most people of India, Pakistan and Bangladesh. Every coin has two sides and just like that there will be pros and cons of United India. Now, You think and decide, how do you want to see the future India?

स्वतंत्रता दिवस …

 कैसी ये कहानी है, लगती थोड़ी बेगानी है,
एक मुल्क के तीन हिस्से कर गए सियासतदानों ने। 
वो देश जो कभी खुशहाल था, उसे छोड़ गए तक़रारो में,
इस देश के सियासतदानों ने। 

जहाँ कभी थी सड़के पड़ी, उस जमीन का रंग भी लाल है,
आज़ाद होकर भी लोग, रहते यहाँ बेहाल है। 

कैसे भूल पाओगे आज़ादी  शहीदो को,
जो कूद पड़े थे जंग में आन की रक्षा करने को। 
लाखों शहीद हुए, बर्बाद हुए, देश की आन बचाने को,
बदले इसके हमने दिए, कई और लड़ाईयां लड़ने को। 

इस अनंत दुश्मनी के कारण, कई यहाँ बेकार हुए,
अपनी जान बचाने को, अपने घर, देश से बाहर हुए। 
कैसे मिटा पाओगे खून के उन धब्बो को,
जो हमने इस धरती पे लगाये, अलग मुल्क पाने को। 

कैसे भूल पाओगे, ईतिहास के उन पन्नो को,
जो याद दिला देती है, देश के सुनहरे क्षणों को। 
इसी सुनहरी धरती पे, जहाँ सब मिलकर रहते थे,
त्यौहार साथ मनाते और दुःख को मिलकर सहते थे।

तकदीर ने कैसा ये खेल किया,
सारे जहाँ में इनको दुश्मनी का भेट दिया।
ऐसी इनकी कहानी है, जो लगती थोड़ी अंजानी है,
तीन हिस्से हो गए इस देश के सियासतदानों से।