Sunday, September 7, 2014

Hope...

Hope is the only thing  that inspires us to live. We live just because we hope that we will get what we desire some day. Actually, we are always surrounded by hope. Every moment of our life is just dependent on hope and is because of hope.

We Study because we hope to get good marks in exams. We hope to fulfil the desires of our parents and hope to be the best son. We hope to be the best role model of our class. We hope to be the best in our friend circle.

We work because we hope to satisfy the needs of our family. We hope to grow with the time and reach to the highest point. We hope to give all the comforts to our family, our children, that money can buy.

Every smaller or bigger events in our life occurs just because we keep hope to make it happen. Hope is the only thing that nourishes a small seed to a bigger tree one day.

आशा … 


आशाओं के पर्दे पर कई ख्वाब जड़े है,
ज़िन्दगी की धूप से पर फिके पड़े है। 
कई बार लगता है क्या होगा इन ख़्वाबों का,
कभी पूरे भी होंगे जो अधुरे खड़े है। 

आशा जिसपे पूरा जहान चलता है,
आशा जिसमें इंसान सपने बुनता है। 
अपने आने वाले कल में रंग भर कर,
कितनी आसानी आशा के जाल में फंसता है। 

सब कसूर इस दिल का है
हर छोटी सी बात से आशा रख लेता है,
सोचता है लोग उसकी आशा को महत्व देते है। 
पर हर बार भूल जाता है,
कि लोगो से जो मिली तो सिर्फ सांत्वना है। 

कैसे समझाऊं कि खुद पर क्या बीतती है,
हर रोज़ जब सबको घर से निकलते देखता हूँ,
मैं खुद नई आशा के साथ निकलता हूँ,
पर रात तक मेरे मरने के साथ फिर,
वो आशा सिर्फ एक अफ़सोस बनकर रह  है। 

किस तरह समझाऊं कि क्या सोचता हूँ मैं,
भूल जाता हूँ कि इंसानो का एक दाएरा  होता है,
हम सब में एक बहुत अच्छा गुड़ है,
हम अपने आगे किसी को समझ ही नहीं पाते,
और इसी समझ और बात के बीच में खो चुका हूँ मैं। 

अब बस अपनी हिम्मत को बटोरे सिसक रहा हूँ मैं,
अपने अंदर की आग में जला हुआ,
खुद से कही न कही खफा हुआ,
कि ऐसी क्या गलती थी मेरी जो मेरे साथ ही ऐसा हुआ,
आँखों में भरे उजालो को बंद कर रहा हूँ मैं। 

बस बिना किसी लक्ष्य के आशाओं को पैदा किया,
और उन आशाओं के भार तले मैं सो रहा।