Sunday, May 11, 2014

Mother's Day...

Mother is not only a word but an emotion that is present in everyone's life but still experienced by most of us. Dedicating the whole life to a woman, who raises us from a nobody to somebody, is still lesser than the love she gives. The world has grown so busy that we have started lacking this feeling but still there is a hope and that is prepared by celebrating this day.

My small dedication to incarnation of "THE ULTIMATE" on this earth.


माँ.… 


माँ हर वक़्त हमे याद आती है,
या यूँ कह लो, दूर होकर भी पास रह जाती है ।
चाहे वो सुबह की चाय हो या शाम क नाश्ता,
उसके हाथों का बना खाना हि भुख मिटाती है ।

हर रोज़ सुबह उठ कर सबसे पहले तुझे सोचता हूँ,
तू अगर पास होती तो प्यार से उठ्ता हुँ ।
रात को डर लगे तो तुझको ही पुकारू,
प्यास लगने पर पानी किस्से मांगू ।

माँ तू जो नहीं पास मेरे,
तो सब अधुरा लगता है ।
रहता हूँ बड़े शेहर में,
पर अपना घर ही प्यारा लगता है ।

ऊँची ऊँची इमारते है यहाँ कहने को,
पर सुकून नहि कही रह्ने को ।
नींद तो तब ही आती है आँखोँ में,
जब लोरी तेरी गुनगुनाती है कानोँ में ।

कैसे तुझको समझाऊं अपनी बातेँ,
किस तरह बताऊँ कैसे कटती है रातें ।
मन में हर वक़्त एक ही सवाल है,
क्यों नहीं कह सकता मन की सारी बातेँ ।

क्यों लोग अपनी माँ को वृद्धाश्रम मैं छोङ जाते है,
क्यों वो ये नहीं समझ पाते है कि ये ठीक नहीं ।
जिसके कारण तुम आज हो इस दुनीया में,
उसको क्यों उसकी विवशता पर रोने छोड़ जाते  है ।

" चीज़ो की वास्तविकता तब समझ आति है,
जब वो समय बीता हुआ कल बन जाती है । 
माँ ही एक ऐसी है जिसकी आँखों से,
ये पूरी दुनिया भी हसीन नज़र आती है । "

Saturday, May 3, 2014

Truth of Life...Hatred or Love...

The naked truth of our LIFE is that we always give importance to materialistic things than to spiritualistic things. We often go for prayer, but rather concentrating on prayer, we are more concern about our donations. 

We often say to our loved ones, "Don't Worry !!! If you ever need anything, you can always ask me. Always consider, I am there for You. Never feel alone in life." Now the magic happens, when the MONEY matters come. All that concern goes to hell. We even start fighting with their loved ones. We now start recalling all the favours we do. We even hate our  brothers, sisters, relatives so much that we even can't bear a moment of their look. 

I would like to plead all my readers that please, try to make this world a better place to live. If you can't live upto your promises then please, don't promise. 
What more could I say. You all are very much wise so, please take your own decisions by using your own wisdom.

Truth of Life...Hatred or Love...


अकेले आना है, अकेले जाना है,
बाकी समय इस दुनिया का साथ निभाना है,
रिश्ते-नातो से बन्धा ये संसार है,
धागो को बस किसी तरह टूटने से बचाना है ।

क्या हो जाता है हमारे अन्दर के मेन को,
क्यों हम अपनों से बैर रख्ते जीवन को,
ऐसा क्यों होता है कि बहार के लोग अपने हो जाते है,
क्या पैसे से हि लोग भाते है मन को ।

हर तरफ़ देखो बस नफरत हि नफरत है,
कोई पैसे से जलता है तो कही ईर्ष्या कि लत है,
क्या करेंगे हम इतनी ईर्ष्या कर्के सबसे,
आखिर किसी को तो मुह दिखाना जब अन्त है ।  

क्यों भूल  जाते है लोग कि पैसा कभी काम नहीं आतां,
क्यों भूल जाते है लोग कि ईर्ष्या से मन चैन नही पाता,
रहना है इस दुनिया में सबको किसी तरह,
तो क्यों इसमें कोइ प्यार नहि लाता ।