Friday, December 27, 2013

Flowers Of My Garden....

Somebody has rightly said "Time is Precious". I would also like to add
"Time can turn the tides away". 
Time is the only thing in world which makes a man realize about oneself as well as others. If time can make you wealthy then it also has the capability of making you poor.
Thus, i wrote this in the memory of good times and bad times both, that i have spent.

समय 


केहते है दुनिया में क़ुछ है, जो कभी नहीं रुकता,
चाहे कितनी ही मुश्किलें आये सामने, वो कभी नहीं झुकता,
दुनिया के हर हिस्से का हिसाब उसके पास है,
और हर किसी के किस्मत का जवाब, वो पास है रखता।

उसकी फ़ित्रत भी बड़ी ही निराली ,
कभी दुःख दे, तो कभी दीवाली ,
अपनी हर बात मनाना उसे है आता,
लोगो कि अस्लियत भी उसने ही बाहर  निकाली।

हर घड़ी, हर समय कुछ बदलता रहता है,
इंसान अच्छाई का नकाब पेहने, अंदर ही मचलता है,
ज़िन्दगी के हर मुक़ाम को पाने के लिए,
उसकी बनायीं हर बाधाओं को पार करना पड़ता है।


No comments:

Post a Comment