Selfishness of Self-Centeredness is like an insect that makes a person hollow from inside by eating all the reasoning powers slowly. Thus, we must try to protect ourselves from this insect by using our reasoning abilities efficiently.
Thus, a small dedication to this natural but non-shrinking feeling.
Thus, a small dedication to this natural but non-shrinking feeling.
स्वार्थ …
ऐसा हृदय नहीं देखा, जिसे समझाए समझ न पाए,
कैसी माया स्वार्थ की, देख कर न देख पाए,
सत्संग की संगती भी, कुछ न असर दिखाए,
ऐसी वाणी फिर भी निकले, जो आप आप ही गाये ।
ज़िन्दगी की ये विडम्बना, कैसे किसे समझाऊं,
लोक माया छोड़ कर, सब को एक ही चीज़ बताऊँ,
सब कुछ पीछे छुट जायेगा, दुनिया की टोकरी में,
राही अकेला चल चलेगा, ये कैसे सबको दिखाऊं ।
मंदिर बना, मस्जिद बना, पर शांति कही न पाऊं,
दर दर खोजा आपको, पर माटी ही लाऊं,
एक बात बतलाई सभी ने, कि मैं उनको न पाऊं,
कुछ ऐसा इस पार करू, कि उनको मैं पा जाऊं ।