Night is something that is very special in our life. Night is the one that helps us to retreat to our cozy beds. It is the one that helps us to take a short break from our busy life. Night also helps us to gather all our hopes and beliefs that will rise again with the new morning.
Thus, my small dedication to the ultimate light or darkness that is pertained in the entire Universe.
रात...
दिन के बाद के हर सन्नाटे से डर लगता है,
रातों में चलते हुए भी डर लगता है ।
डर लगता है उन बातों से जो पुरानी यादें बन जाती है,
डर लगता है उन यादों से जो कभी भी चली आती है ।
ऐसी ही कई यादें आँखों पे छायी है,
रातों के इस सूनेपन को खुद में समायी है ।
प्यार की वो बातें जो कभी हमने सोची थी,
प्यार भरी ज़िन्दगी जो कभी हमे बक्शी थी ।
हर वो प्यारी चीज़ रात को ही क्यों याद आती है,
रात में ऐसा क्या है जो बीती ज़िन्दगी बन जाती है ।
दिन के उजालो में सब साफ़ नज़र आता है,
पर मन के कागज़ पे लिखा शब्द छुप जाता है ।
इनकी सिर्फ एक ही ज़ुबान है,
जो पढ़ सके वही तुम्हारा जहान है ।
" रातों को जल सके जो वही मशाल जलना,
रात ही है जो हकीकत के करीब लाती है,
हो सके तो इसे कभी मत भुलाना । "
No comments:
Post a Comment