Pain is the actual face of life. Pain is the one that makes us realize who we actually are. Pain helps us to remember God and loved ones. Pain is the one that defines the measurement of happiness. Pain is always their with us whether we want them or not.
दर्द …
दर्द-ऐ-दिल का आलम क्या है, अब मैं क्या बताऊँ
दर्द-ऐ-रूह का आलम क्या है, अब मैं क्या समझाऊँ
यूँ तो हमने भी कोशिश बहूत की उनको भुलाने की
दर्द-ऐ-यादों में उनको बसा कर, अब मैं कहाँ जाऊँ।
दर्द-ऐ-पल में क्या होता है, ये शायद कोई न समझे
दर्द-ऐ-राहों पे अकेले चलना, ये कभी किसी को न पड़े
यूँ तो हम लड़ सकते हज़ारों से है, पूरे जहाँ से है
दर्द-ऐ-दर्द से लड़ने की ज़रुरत, कभी किसी को न आये।
दर्द-ऐ-वक़्त पे जो हज़ारों ज़ख्म है, उनको कैसे बर्दाश करू
दर्द-ऐ-आँखोँ की जो फ़रमाईश है, उनको कैसे पूरा करू
यूँ तो जीया करते थे हम भी ज़िन्दगी को जी भर
दर्द-ऐ-साए में जो चेहरा है, उसको कैसे ज़िंदा करू।
No comments:
Post a Comment