Wednesday, February 17, 2016

A New Face...

This is the one dedicated to one who came as a flash to me...


चेहरा। ... 

जी करता है दिल की हसरत तुझे बना लूँ
हर एक लम्हे की चाहत तुझे बना लूँ
कह कुछ पाता नहीं यूँ तो तुझसे मैं
पर दिल में अपनी मोह्हबत तुझे बना लूँ।

तुझसे बात करने को जैसे ये दिल तड़प गया था
हर लम्हा देखने को जिसे नज़रे तरस गयी थी
क्या कुछ नहीं किया उनकी एक झलक पाने को
इंतज़ार तेरी आँखों का मेरे दिल में उतर गया था।

किस मूरत से बनाया है उपरवाले ने तुझे
जहाँ देखता हूँ बस देखता हूँ तुझे
ये नशा है किसी चीज़ का या कुछ और
कहाँ एक याद थी नज़रों की तू
और अब कुछ कहने की चाहत है तुझे।

No comments:

Post a Comment