Thursday, January 1, 2015

Destiny...

Destiny is something that weaves its web with time. Nobody knows what it has hidden in its basket for whom. It is always a gift that surprises people and their surroundings when the gift gets unwrapped. There is a saying that whatever decisions we take is not ours, but is just a way that is provided by destiny to lead us to our fate.


नियती …

ज़िन्दगी कितना कुछ दिखती है
अधूरे पलो को अकेला है
यूँ तो हम सब सदा ही अपनों के करीब होते है
पर फिर भी तन्हाई बेबस छोड़ जाती है। 

जिन नन्हे कदमो ने पग धरा था धरा पर
एक दिन वो चल पड़ते है कर्म धरा पर
सारे बंधन टूटते है, छूट जाते है 
पर जीवन की लौं नहीं बुझती इस धरा पर। 

आगे चलते हुए जब बड़े होते है शक्श यूँ
दर्पण से भी शर्माती है अक्स क्यों 
आँखों के सामने बीता पूरा जीवन है 
फिर भी भविष्य की समझ से कहते बक्श क्यों। 

हाथों में हाथ मिलता फिर जीवन साथी का 
लौह पद भी बन जाते फूल राही का 
ये कैसी विडम्बना है नियती कि 
श्री कृष्ण को भी तजना पड़ा था
आँगन यशोदा माई का। 

No comments:

Post a Comment